Vivo V40 वीवो मोबाइल कंपनी ने अपने वी-सीरीज (V Series) को भारत में लॉन्च (Vivo smartphone launch in India) कर दिया है, इन्होंने अपने मोबाइल दो स्मार्टफोंस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. तो पहले फोन विवो v40 और दूसरा स्मार्टफोन वो v40 प्रो है. वो ने अपने नए स्मार्टफोन में धांसू फीचर्स के साथ में 50 मेगापिक्सल के में लेस वाला रियल कैमरा सेटअप दिया है, वहीं इसके सेल्फी कैमरे(Selfie Camera)में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है तो आज के इस लेख में वो के लेटेस्ट स्मार्टफोन वो v40 प्रो(Vivo V40 Pro) और वो v40 (Vivo V40 Launch in India) के फीचर्स और भारत में इनकी कितनी कीमत है जानेंगे स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स..

Vivo V40 वीवो कंपनी ने अपने भारतीय बाजार में दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo v40 और Vivo V40 Pro लॉन्च कर दिया है, वीवो के दोनो स्मार्टफोंस को कंपनी ने बहुत ही मिड रेंज में प्रीमियम वी सीरीज को बनाया है। वीवो कंपनी ने कुछ दिन पहले ही वी सीरीज का Vivo V30 सीरीज के सेक्सर के रूप में भारत बाजार में लॉन्च किया था।
Vivo V40 Pro वीवो v40 प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस का प्रोसेसर (MediaTech Dimensity Plus Processor) दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 गन 3 प्रोसेसर (Snapdragon 7 gen 3 Proseser) आपको देखने को मिलेगा Vivo v40 सीरीज में Zeiss ब्रांडेड रियर कैमरा और 5500mAh की बैटरी देखने को मिलती है। वीवो कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में बहुत ही ज्यादा बदलाव किए हैं, जो आपको दमदार परफॉर्मेंस और धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Vivo V40 price in India (वीवो वी40 भारत में कितने का है)
Vivo V40 वीवो वी40 के 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रूपये है। और 8GB RAM+256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए है। जबकि इसके 12GB रैम 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रूपये है।
Youtube video dekhe
Vivo V40 Pro price in India
Vivo V40 Pro वीवो कंपनी ने अपने वो v40 प्रो को दो कंफीग्रेशन में बनाया है, इसके पहले 8GB RAM 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है।वहीं पर इसके 12GB RAM 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपए की है।
Vivo V40 and V40 Pro specifications
Vivo V40 वीवो कंपनी ने अपने लेटेस्ट दोनों ही स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच आस 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस 4500nits नीटस है। दोनों ही स्मार्टफोन में Vivo v40 और Vivo V40 Pro में Media Tek Dimensity 9200+ का prosser दिया गया है।