thelakhimpur

Realme 13 5G: 50 MP कैमरा और 5000 mAh बैट्री के साथ में भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानिए..

Realme 13 5G

Realme 13 5G: रियलमी एक चाइनीज टैक कंपनी है। जो स्मार्टफोन बनाती हैं। Realme के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बहुत पसंद किया जाते हैं। इसी को देखते हुए realme कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 13 सीरीज में भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। Realme कंपनी के 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर Realme 13 5G और Realme 13+ 5G भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। तो आज के इस लेख में realme 13 सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे कि कब लॉन्च हो रहे थे। और इस स्मार्टफोन में क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस है।

Realme 13 5G
Realme 13 5G

Realme 13 5G and Realme 13+ 5G launch in India (रियलमी 13 5G भारत में कब लॉन्च होगा)

Realme 13 5G: रियलमी कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 13 5G(Realme 13 5G launch in India) और रियलमी 13 प्लस 5G (Realme 13 plus 5G Release date in India) भारत में 29 अगस्त 2024 को भारत में लॉन्च करना दिया है। Realme 13 launch in India.

Realme 13 5G and Realme 13 plus 5G specifications (रियलमी 13 5G और रियलमी 13 प्लस 5G के स्पेसिफिकेशन)

Realme 13 5G Display: रियलमी कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 13 5G में 6.72 इंच की FHD+ Amoled डिस्प्ले दी गई है। जो की फुल एचडी प्लस को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट के साथ में बनाया गया है।

Realme 13 plus 5G Display: रियलमी कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियल में 13 प्लस 5G (Realme 13 plus 5G) एलटीपीएस (LTPS) अमोलेड डिस्प्ले (amoled display) दी गई है।

Read Also=Smartwatch Kaise Banate Hai: घर बैठे किसी भी स्मार्ट वॉच को कैसे बनाते हैं जानिए…

Realme 13 5G and Realme 13 plus 5G Camera: रियलमी के यह दोनों स्मार्टफोन की कैमरे की बात करते हैं। तो फोटोग्राफी (फोटोग्राफी)और वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) के लिए रियलमी कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया है। वही दोनों फोनों में ट्रिपल कैमरा सेटअप(Tripal Real camera Setup) देखने को मिलता है।

Realme 13 5G Selfie Camera: रियलमी कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 13 5G में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। जो की आपको सेल्फी लेने का बहुत ही आनंद आता है। Realme 13 5G front camera 16 megapixel.

Realme 13 plus 5G selfie camera: रियलमी कंपनी में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 13 प्लस 5G में फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया है। (Realme 13 plus 5G front camera 32 megapixel.)

Realme 13 5G: Battery and Charger ( बैटरी और चार्जर).

Realme 13: रियलमी कंपनी में रियलमी 13 5G में 5000mAH की बैट्री दी गई है। और realme 13 प्लस 5जी में 4800 mAh की बैट्री दिया है। इन दोनो स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 80 वाट का फास्ट चार्जर दिया है। Realme कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है कि इस स्मार्टफोन को केवल 5 मिनिट चार्ज करने पर 1 घंटा तक आप इससे कोई भी गेम खेल सकते हैं। बहुत ही धाशू बैट्री और चार्जर दिया है।

Realme 13 Ram and Storage: इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई ऑप्शन में बनाया है।

6GB RAM 128GB Internal storage

8GB RAM 128GB Internal storage

8GB RAM 256GB Internal storage

12GB RAM 512GB internal storage

16GB RAM 1TB Internal storage

Realme 13 5G and Realme 13 plus 5G price in india: रियलमी कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 17,999 से शुरू होकर हर वेरिएंट की कीमत स्मार्टफोन के लिए अलग-अलग कीमत है।

Amazon Affilate Link Buy Now =यहाँ से खरीदा जा सकता है 

Exit mobile version