thelakhimpur

Payal Mukherjee: नहीं खोला कार का गेट तो तोड़ दी, कोलकाता में अब एक्ट्रेस पर हमला,viral video में रोती दिखाई दी एक्ट्रेस.

Payal Mukherjee

Payal Mukherjee: सोशल मीडिया पर एक लड़की रोती हुई का वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है।जिसमें बताया जा रहा है, बंगाल की एक्ट्रेस पायल मुखर्जी है। बताया जा रहा है, कि उनकी Car पर एक बदमाश ने अटैक (Attack) कर दिया है। यह घटना दक्षिण कोलकाता(Kolkata) के सदर्न एवेन्यू sadharan Avenue) में घटित हुई है। तो आज के इस लेख में अभिनेत्री पायल मुखर्जी (Actress Payal Mukherjee) से जुड़ी हुई सभी जानकारी को जानने और समझने की कोशिश करेंगे।

Payal Mukherjee
Payal Mukherjee

Payal Mukherjee: हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (R.G Kar Medical College)और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या (Dr Moumita Debnath case Kolkata) कर दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे भारत में प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग जल्द से जल्द इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। इस घटना के बाद से पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत सवाल खड़े हो रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी लगातार ममता सरकार(Mamta GovernmentP पर हमला कर रहे हैं। और वहां के लोग भी ममता सरकार पर बहुत से सवाल उठा रहे हैं।

Payal Mukherjee: इसी घटना के बाद पूरे भारत में प्रदर्शन हो रहे है। तो इसी बीच में एक बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी (Bengali actress Payal Mukherjee) पर शुक्रवार 23 अगस्त की शाम दक्षिण कोलकाता के सदर्न एवेन्यू में बाइक सवार एक बदमाश ने हमला कर दिया है। इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो(Social media viral video) बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी अपने साथ हुई भयानक घटना की शिकायत कर रही हैं। और पायल मुखर्जी ने अपनी कार का गेट नहीं खोला तो बदमाश ने कर का शीशा तोड़ डाला है।

Payal Mukherjee: (पायल मुखर्जी ने कार का दरवाजा नहीं खोला तो तोड़ दी)

Payal Mukherjee: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी (Bangali Actress Payal Mukherjee) रोती हुई देखी जा रही हैं। वह इस viral video में दावा कर रही है, कि जब वो सदर्न एवेन्यू पर अपनी गाड़ी चला रही थी। तभी एक बाइक सवार ने उनसे अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने छेड़छाड़ के डर से माना कर दिया तो उन्होंने कार की खिड़की तोड़ दिया था। उसके बाद मौके पर पुलिस आ पहुंची और उन लोगों ने मुझे बचा लिया। पुलिस और अपराधी को भी पकड़ लिया। इस वीडियो में गाड़ी की खिड़की टूटी हुई देखी जा सकती हैं। और एक्ट्रेस पायल मुखर्जी(Payal Mukherjee) ने पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

Payal Mukherjee: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर की बलात्कार और हत्या होने के बाद राज्य की महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के बाद पूरे भारत में इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

Payal Mukherjee: भारतीय जनता पार्टी ने ममता सरकार पर साधा निशाना..

Payal Mukherjee: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भाजपा पार्टी के नेता ने ममता बनर्जी की सरकार (Mamta banarji government)पर सीधा निशाना साधा है। भाजपा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि अब बंगाल की एक्ट्रेस पायल मुखर्जी कोलकाता के दक्षिण सदर्न एवेन्यू में बाइक सवार हमलावर द्वारा दुर्व्यवहार और हमला किए जाने के दौरान अपनी जान के डर से लाइव होती हैं। आश्चर्य है कि राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता की महिलाएं के लिए दुस्वप्न में कैसे बदल दिया हैं और उनके सलाहकार महिलाओं को रात की ड्यूटी से दूर रहने के लिए कहा जा रहा हैं।अब तक इस मामले में पूरी तरह से बात का सही जानकारी नहीं मिली है। Payal Mukherjee.

Read Also=Moumita Debnath कोलकाता डॉक्टर केस में 150 ग्राम वजन यूट्रेस का था, जानिए कहां से मिला सूखा सीमन जिसे खरोच कर कलेक्टर करना पड़ा सैंपल..

 

Exit mobile version