Moumita Debnath कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (Kolkata RG Kar Medical College)में एक महिला डॉक्टर (Female Doctor) की बलात्कार करने के बाद हत्या का मामला सामने नजर आया है। डॉक्टर महिला की हत्या होने के बाद पोस्टमार्टम में डेढ़ सौ ग्राम सैंपल गर्भाशय का वजन निकाला है। फॉरेंसिक टीम (Forensic Team)ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा किया है। DNA प्रोफाइलिंग से अपराधी की पहचान होगी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। तो आज के इस लेख में Dr Moumita Debnath case के बारे में जानेंगे।

Moumita Debnath case Kolkata (मौमिता देबनाथ केस कोलकाता)
Moumita Debnath कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की रेप करने के बाद हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सामने आया है कि महिला डॉक्टर के पोस्टमार्टम(Postmortem) में 150 ग्राम सीमन(seeman) पाया गया है। अब दावा किया जा रहा है, कि इसका वजन सीमन का नहीं बल्कि महिला डॉक्टर के यूटरस (Uterus)का था। डीएनए रिपोर्ट(DNA Report) के विश्लेषण के बाद डॉक्टर ने कहा है, कि 150 ग्राम पीड़ित के आंतरिक या आंतरिक जननांग विशेष रूप से गर्भाशय के वजन को संदर्भित करता है। ना कि किसी तरल पदार्थ के वजन को। डॉक्टर ने कहा है, कि फोरेंसिक वैज्ञानिक और डॉक्टर हमेशा इस तरह की रिपोर्ट है. अंगों के वजन के बारे में लिखते हैं. इस मामले में 150 ग्राम शारीरिक माप से संबंधित है, ना किसी भी लिक्विड की मात्रा से।
Moumita Debnath case Kolkata (डॉक्टर महिला की लाश 9 अगस्त को मिली थी)
Moumita Debnath case कोलकाता के आरजी थर्ड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनिंग महिला डॉक्टर की 9 अगस्त को रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। महिला डॉक्टर का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के एक पैनल ने किया है। टीम में 2 महिला फॉरेंसिक वैज्ञानिक और डॉक्टर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है, कि ट्रैकों में भरकर आए इमरजेंसी में जमकर गुंडई, डॉक्टर्स ने बताया कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रात में क्या-क्या हुआ।
कोलकाता के अर्जी कर मेडिकल कॉलेज के एलुमनी रहे डॉक्टर मृदुल सरकार(Dr Mrudul Sarkar)बुधवार रात अस्पताल में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कैसे भीड़ अस्पताल में घुसी और वहां संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। मृदुल सरकार ने कहा कि वह रात में वहां छात्रों और डॉक्टर की और से एक विरोध कार्यक्रम में शामिल होने हॉस्पिटल गए थे. इस बीच अचानक बाहर से एक भीड़ अंदर आई और हमला किया हमलावरों में अस्पताल के इमरजेंसी गेट को तोड़ दिया और एमरजैंसी डिपार्मेंट में घुस गए जहां मरीज को नर्स भी मौजूद थे. भीड़ ने इमरजेंसी डिपार्टमेंट को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है।
Moumita Debnath case (जमीन से कलेक्ट किया गया सीमन के सैंपल)
Moumita Debnath case घटना के लगभग 5 घंटे बाद फॉरेंसिक की टीम क्राइम सपोट पर पहुंची थी। टीम ने पाया कि जो सीमन जमीन पर गिरा था। वह सूखकर जम गया था। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रो और सतह से खरोच खरोंच कर सीमन के सैंपल को इकट्ठा किया गया। सीमन या कोई भी तरल पदार्थ नहीं मिला घटना स्थल पर।
Kolkata Doctor Murder Case: TMC सांसद ने ममता सरकार पर हमला बोला, कहा कि प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को कस्टडी में लेकर हो पूछताछ जानिए..
Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर का बलात्कार करके हत्या कर दी गई, कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड पर टीएमसी (TMC) सांसद सुकेंदु शेखर राय (Sukhendu Shekhar Ray)ने ममता सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज (R.G KAR Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को कस्टडी में लेने की मांग की है. और कहां है. प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को कस्टडी में लेकर पूछताछ होनी चाहिए।
Youtube Video dekhe
Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनि महिला (Moumita Debnath) डॉक्टर जिसकी उम्र 31 वर्ष की थी। महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या(Rape and Murder) के मामले में तृणमूल कांग्रेस(TMC) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुकेंदु शेखर राय ने ममता सरकार (Mamta Government)पर तीखे सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है, कि सीबीआई (CBI) से पूर्व प्राचार्य और पुलिस कमिश्नर से निष्पक्ष जांच करने की अपील की है। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार के फैसलों पर सवाल उठाते हुए पूछा है, कि प्रिंसिपल संदीप घोष(Sandeep Ghosh) को हटाने में देरी क्यों की गई है।
Kolkata Doctor Murder Case पूर्व प्रिंसिपल को हिरासत में लेने की मांग की जा रही है।
Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में टीएमसी के सांसद सुकेंदु शेखर राय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) से पोस्ट में लिखा सीबीआई (CBI) को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस अधिक कमिश्नर को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए ताकि यह सब पता चल सके की आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों फैलाई हाल की दीवार क्यों तोड़ी गई संजय राय(Sanjay Rai) मुख्य आरोपी को इतना शक्तिशाली बनाने के लिए किसने संरक्षण दिया है।तीन दिन बाद सिरफर डाग का इस्तेमाल क्यों किया गया? ऐसे सैकड़ो सवाल उठे हैं। उन्हे बोलने के लिए मजबूर करें।
Kolkata Doctor Murder Case टीएमसी सांसद सुकेंदु शेखर राय ने किया प्रदर्शनकार्यों का समर्थन..
Kolkata Doctor Murder Case टीएमसी के सांसद सुकेंदू शेखर राय इस घटना के बाद से लगातार मुखर हैं। सुकेंदु शेखर राय ने कहा है, कि यह घटना साबित करती है, कि कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर नहीं है। उन्होंने डॉक्टरों के विरोध का समर्थन करते हुए लिखा में प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हो रहा हूं। खासकर इसलिए क्योंकि मेरी भी एक बेटी और पोती है। हमें इस अवसर पर उनका समर्थन करना बहुत ही जरूरी है। महिलाओं के खिलाफ अत्यधिक कुर्र्ता हो रही है। आइए हम सब मिलकर इसके खिलाफ विरोध करें चाहे कुछ भी हो जाए इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए।
Kolkata Doctor Murder Case पहले भी विवादों में रह चुके हैं संदीप घोष
Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष जिन पर सुकेंदु शेखर राय ने सवाल उठाए हैं। पहले भी विवादों में रहे हैं। सीबीआई ने उनसे लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके पहले कोलकाता हाई कोर्ट (Kolkata High court) ने भी संदीप घोष को फटकार लगाई थी.और मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज (Murshidabad Medical College) अस्पताल के उप अधीक्षक अख्तर अली (Akhtar Ali) ने संदीप घोष के खिलाफ कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे।
Kolkata Doctor Murder Case अस्पताल में डॉक्टर के साथ की हुई बर्बरता
Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनि महिला डॉक्टर की घटना 9 अगस्त की रात को हुई। जब कोलकाता के सरकारी अर्जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक 31 वर्षीय महिला डॉक्टर की बहाने से हत्या कर दी गई यह महिला डॉक्टर अस्पताल सेमिनार हॉल में अचेत अवस्था में पाई गई थी उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया जाए लेकिन इलाज के दौरान ही Moumita Debnath की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ है, कि पीड़िता के साथ बलात्कार और गला दबाकर हत्या की गई थी। देशभर में महिला डॉक्टर(Moumita Debnath)के लिए कैंडल मार्च निकले जा रहे हैं। और दोषियों को फांसी पर लटकाने की मांग की जा रही है।
Dr Moumita Debnath: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में Supreme Court ने ममता सरकार को लगाई फटकार, पूछा अंतिम संस्कार के 3 घंटे बाद क्यों हुई FIR दर्ज ..
Dr Moumita Debnath: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज(R.G kar medical College Kolkata) में एक महिला डॉक्टर का रेप करने के बाद हत्या कर दिया था। Kolkata Doctor Case Supreme Court Hearing को मंगलवार 20 अगस्त को कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर महिला के रेप और हत्या के मामले में स्वतं संज्ञान लेते हुए सुनवाई की। तो आज के इस लेख में Dr Moumita Debnath case के बारे में जानेंगे।
Dr Moumita Debnath case सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए सुनवाई की जिसके चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को फटकार लगाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने किस मामले की जांच के लिए टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एफआईआर (FIR) दर्ज करने में हुई देरी करने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। और कहा है किस केस में जल्द से जल्द सभी सबूत को सही से पेश किया जाए।
Dr Moumita Debnath की अंतिम संस्कार के 3 घंटे बाद क्यों दर्ज हुई एफआईआर (FIR)
Dr Moumita Debnath चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा जब शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया था। तो एफआईआर में 3 घंटे बाद क्यों दर्ज की गई। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई के दौरान कोलकाता पुलिस और अस्पताल प्रशासन की कार्य प्रणाली पर कई गंभीर सवाल उठाते हुए चीफ जस्टिस ने कहा अस्पताल के प्रिंसिपल क्या कर रहे थे। एफआईआर दर्ज नहीं हुई शव को माता-पिता को देर से सोपा गया। पुलिस क्या कर रही थी। या एक गंभीर अपराध है और अपराध स्थल पर एक अस्पताल(Hospital) है। तो वह क्या कर रहे थे और वैंडलर्स को अस्पताल में क्यों अंदर आने दिया गया।
Dr Moumita Debnath case पोस्टमार्टम और एफआईआर की टाइमलाइन पर भी उठ रहे हैं। गहरे सवाल
Dr Moumita Debnath case जस्टिस जी पारदीवाला ने एफआईआर दर्ज करने की टाइमलाइन पर भी गहरे सवाल उठाते हुए। पूछा एफआईआर दर्ज करने वाला पहला सूचनार्थी कौन था। एफआईआर दर्ज करने का समय क्या था। इस पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की ओर से कपिल सिब्बल ने बताया कि पहले सूचनार्थी मृतक के पिता थे।जिन्होंने रात तकरीबन 11:45 बजे पर एफआईआर दर्ज कराई इसके बाद अस्पताल के वाइस प्रिंसिपल ने भी एफआईआर दर्ज कराई थी।
Dr Moumita Debnath: Supreme Court प्रिंसिपल संदीप घोष को कहीं नहीं नियुक्त किया जाए..
Dr Moumita Debnath case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस घटना के दो दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन इसके बाद उन्हें दूसरे मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त कर दिया गया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी आपत्ति जताई कोलकाता हाई कोर्ट में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है। कि जब तक आगे का आदेश नहीं आता है। तब तक प्रिंसिपल संदीप घोष को किसी भी अन्य मेडिकल कॉलेज में नियुक्त न किया जाए और प्रिंसिपल संदीप घोष को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया जाए।