Gurugram Murder: ‘खतरनाक’16 साल के लड़के ने 9 साल की लड़की को सिर्फ इसलिए मार डाला? जानिए क्यों..: ‘खतरनाक’16 साल के लड़के ने 9 साल की लड़की को सिर्फ इसलिए मार डाला? जानिए क्यों..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gurugram Murder: एक हादसा ऐसा जिसकी तस्वीरें होते हुए भी हम आपको नहीं दिखा सकते एक कमरा है खिड़की से धुआं निकल रहा है. अंदर बेड पर 9 साल की एक बच्ची का शव रखा हुआ है. शव आधे से ज्यादा जल चुका है, बेड के पास ही एक 16 साल का लड़का बैठा है बच्ची की हत्या का आरोप इसी लड़के पर है. इस घटना से पहले दोनों के परिवारों के संबंध अच्छे थे. फिर ऐसा क्या हुआ कि बात यहां तक पहुंच गई एक हत्या तक पहुंच गई दो बच्चों के बीच घटी इस घटना का पूरा सच क्या है. विस्तार से बताते हैं हरियाणा के गुरुग्राम Gurugram Murder का सेक्टर 107 यहीं की एक सोसाइटी में दोनों परिवार रहते थे.

Gurugram Murder: दोनों का एक दूसरे के यहां आना जाना था एक जुलाई के रोज भी कुछ ऐसा ही हुआ. आज तक के सहयोगी नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह के तकरीबन 10:00 बजे तक लड़की की मां लड़के के घर आई थी. उनके साथ उनका 2 साल का बेटा भी था. लड़की घर पर अकेले स्कूल का होमवर्क कर रही थी. इसी बीच डोरबेल बजी दरवाजा खोला तो बाहर यही 16 साल का लड़का  खड़ा था. जिसका भी हमने ऊपर जिक्र किया है वो लड़की को होमवर्क करने में मदद करने लगा कुछ देर बाद लड़के ने पानी मांगा लड़की पानी देकर वॉशरूम चली गई धीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट कहती है, कि जब लड़की वॉशरूम से निकली तब लड़का घर के लौकर की चाबी लेकर ज्वेलरी निकालने लगा लड़की ने देखा तो रोकने की कोशिश की हाथ अपाई हुई और इसी में लड़के ने लड़की का गला दबा दिया कुछ देर की छटपटाहट के बाद लड़की की मौत हो गई हिंदुस्तान टाइम्स Hindustan Times में छपी खबर के मुताबिक लड़के ने सबूत मिटाने के लिए लड़की के शौ को कपूर का इस्तेमाल कर जला दिया फ्लैट से धुआं निकलने लगा लड़की की मां घर पहुंची तो देखा बिटिया का शौ जल रहा है लड़का भी कमरे के कोने में बैठा है मौके पर पुलिस पहुंची लड़का नाबालिक है. इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सुधार ग्रह भेज दिया लड़के ने शुरुआती पुलिस पूछताछ में बताया कि दो चोड़ चोरी करने आए थे उन्होंने ही लड़की की हत्या कर दी दोनों चोरों ने मुझे भी बहुत मारा लेकिन बाद में हुई पूछताछ में लड़के ने बताया कि उसी ने लड़की को मारा है आरोपी लड़के का दावा है कि उसे ₹20000 का कर्ज चुकाना था. इसीलिए उसने चोरी का प्रयास किया लड़की की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने भी मामले की जानकारी देते हुए प्रस नोट जारी किया है इसमें लिखा है. कि जब मृतक बच्ची की मां फ्लैट के बाहर पहुंची अंदर से जलने की बदबू आ रही थी. आसपास के लोगों को और फायरमैन को बुलाया गया पूजा करने वाले कमरे से अंदर जाकर फ्लैट का मेन गेट खोला गया अंदर बच्ची का शौ आग से जल रहा था. Gurugram Murder गुरुग्राम के डीसीपी पश्चिम करण गोयल ने भी इस घटना में जानकारी दी है. ये एक सुबह हमें सूचना प्राप्त हुई थी कंट्रोल रूम में तो करीब 10:30 बजे के आसपास की ये घटना है. तो सिग्नेचर सोलेरा करके ये एक सोसाइटी है सेक्टर 104 राजेंद्र पाल थाने के अंतर्गत ये हमारा एरिया आता है तो यहां प हमारी पुलिस मौके पर पहुंची वहां प एक बच्ची है करीब न साल की तो वो एक कमरे में मृत अवस्था में पाई गई है. और उसकी अभी तक जो लग रहा है कि हटा हुआ है उसका और उसके बाद जिस बेड प उसकी लाश मिली वहां पर उसको आग लगाई ई तो वो आधी जली हुई बल और जो कि पहले से लग रहा है कि गला घट कर इसको मारा गया था तो ये अभी मिला हम म कांशन करा दिया है और सीन क्राइम टीम सारे डॉक्टर जो थे हमारे फिंगरप्रिंट ॉ कर रहे और जा चल रही है, को सारे सामने े किसने को अंजन दिया है कोलिए है उसको पूछता के लिए का है. थोक जाहिर किया है तो जैसे जैसे आपको जैसे मामला कुछ खुलता है कुछ और समझ में कुछ आंगे तो आपके साथ साझा किया जाएगा पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच में क्या निकलेगा वो भी हम आपको बताएंगे लेकिन इस खबर के साथ कुछ सवाल भी है 16 साल का एक लड़का जो अभी 10वीं क्लास में है. उस पर हत्या का आरोप है किसकी हत्या 9 साल की एक बच्ची की जो अभी चौथी क्लास में पढ़ रही थी ध्यान से सुनिए दोहरा देते हैं 9 साल की बच्ची की हत्या 16 साल के बच्चे पर आरोप आरोपी कथे तौर पर वजह बताता है कि कर्ज चुकाना था. इसलिए चोरी करने की कोशिश की लड़की बीच में आ गई तो मार दिया अब सोचिए 16 साल के एक लड़के पर ₹2000000 का कर्ज कैसे चढ़ा ऐसी क्या जरूरत आ गई कि उम्र तो 16 साल थी अगला सवाल क्या लड़के के घर वालों को इसकी भनक नहीं थी. कि उस पर कर्जा चढ़ा है क्या मनोदशा रही होगी उस 16 साल के लड़के की जिसने एक मासून बच्ची की जान लेली मामले की जांच तो होगी पुलिस खुलासा भी करेगी जो दोषी होगा उसे सजा भी मिलेगी लेकिन वृहद स्तर पर यह घटना हमें और आपको सोचने पर मजबूर करती है कि एनसीआर की हाई राइ सोसाइटी में जहां रई लोग बसते हैं वहां पर बच्चों पर कर्जा चढ़ रहा है. उतारने के लिए वह मर्डर कर दे रहे हैं. सबूत छिपाने के लिए शौ जला दे रहे हैं .यह क्या हो रहा है कुछ ऐसे ही सवाल आपके मन में भी आ रहे होंगे Gurugram Murder अगर हां तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

Read Also=Hina Khan: ‘जानलेवा’ बीमारी की शिकार हुई, भारत की प्रसिद्ध एक्टर हिना खान Breast Cancer

Leave a Comment